विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई का 'रेड कॉर्नर' नोटिस | CBI issues Red Corner Notice against Mallya

2019-09-20 1

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करके उसे इंटरपोल के पास भेज दिया है। अब इसे इंटरपोल ब्रिटेन में जारी करेगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई मुख्यालय में भी एक पत्र भेजा था। इसके अलावा बैंकों से कर्ज लेकर वापस न करने के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने
माल्या के शेयरों को फ्रीज करने की योजना भी बनाई है। प्रवर्तन निदेशालय का यह फैसला ब्रिटिश सरकार के उस जवाब के ठीक अगले दिन आया है जिसमें कहा गया था कि माल्या को भारत को सौंपा नहीं जा सकता, क्योंकि उनके पास ब्रिटेन का
रेजि‍डेंसी परमिट 1992 से ही है।